Diya Jethwani

Add To collaction

लेखनी कहानी -02-Jul-2023... एक दूजे के वास्ते... (29)

अलका, रश्मि, उसकी मम्मी.....तीनों राहुल को ऐसे देखकर बहुत डर गई थी...। 

रश्मि लगातार रोए जा रही थीं.....। 


अलका ने रश्मि को कहा :- रश्मि तुम्हारी भी तबीयत ठीक नहीं हैं, प्लीज अपने आप को संभालो..। रश्मि एक बात पुछूं क्या तुम्हें सब याद आ गया हैं...? 


रश्मि रोते रोते बोली:- मुझे कुछ याद नहीं आ रहा हैं...अलका.. मैनें तो तुम्हें राहुल को बताते हुए पूरी बात सुन ली थी... पर मुझे खुद से अभी भी कुछ याद नहीं आ रहा हैं....। मुझे समझ में नहीं आ रहा हैं.....मैं कब दिल्ली आई, वहाँ क्या हुआ, रोहित सर क्यूँ आए, राहुल कैसे आया....? मुझे कुछ याद नहीं हैं...। पर मेरी वजह से अगर राहुल को या रोहित सर को कुछ भी हुआ तो मैं अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगी.....। 


अलका ने रश्मि को गले से लगा लिया ओर कहा :-- तु घबरा मत , और अपने दिमाग पर ज्यादा जोर भी मत दें...। राहुल को कुछ नहीं होगा.....ना ही रोहित को। 



कुछ ही देर में सब एक हास्पिटल में पहुँच गए। हास्पिटल पहुंचते ही राहुल को तुरंत ओपीडी में ले गए। उसका इलाज चालू किया गया। 


अलका हास्पिटल में ही बने मंदिर में चलीं गई...। और वहाँ जाकर राहुल के लिए प्राथना करने लगीं। 


अलका भगवान के सामने हाथ जोड़कर कहने लगीं-- आज तक आपसे अपने लिए कुछ नहीं मांगा है भगवान...   आज भी नहीं मांगूंगी... बस राहुल को कुछ मत होने दिजिए.. आपको चाहिए तो मेरी जिंदगी ले लिजीए... वैसे भी मेरी जिंदगी अब व्यर्थ ही हैं....। जिससे मैं प्यार करतीं हूँ.....वो कभी मुझे नहीं अपनाएगा....। मैं तो इतनी मजबूर हो चुकी हूँ कि ....कभी उसको बोल भी नहीं पाऊंगी... प्लीज भगवान जी अब और इम्तहान मत लिजीए... आप पहले ही रश्मि के साथ इतना कुछ कर चुके हैं अब अगर राहुल को कुछ हो गया तो.... आप तो सब कुछ जानते हो ना भगवान जी फिर क्यूँ....बार बार मेरेे साथ ऐसा कर रहे हो.... प्लीज राहुल को बचा लिजीए प्लीज.... 


अलका इतना कहते कहते फूट फूट कर रोने लगीं...। रश्मि जो अलका के पीछे ही खड़ी थी...। उसने अलका की सारी बातें सुन ली थीं.....पर समझ नहीं पा रहीं थी की अलका किसकी बात कर रहीं हैं.... किससे प्यार करतीं हैं...!!! और ऐसा कौन है जिसके बारे में अलका ने आजतक मुझे नहीं बताया....!!! 

रश्मि सोचती हुई तुरंत अलका के पास गई और उसने अलका को अपने गले लगाकर कहा :- राहुल को कुछ नहीं होगा अलका.... थोड़ी देर पहले तो मुझे संभलने को बोल रही थी ....अब तुझे क्या हो गया...!! 

अलका अभी भी बेसुध सी होकर रोए जा रही थीं...। 
उसने रश्मि को बहुत जोर से गले लगाया ओर रोते रोते बोली :-रश्मि राहुल को कुछ हो गया तो मैं....... 


मैं क्या अलका....? 


अलका ने अपने आप को संभाला ओर कहा :-कुछ नहीं....! चल बाहर चलते हैं....

 
रश्मि ने फिर से कहा:- क्या बात हैं अलका तु चुप क्युं हो गई... क्या छुपा रहीं हैं मुझसे..!! 


अलका कुछ बोलतीं इससे पहले ओपीडी से डाक्टर बाहर आए..... । 


अलका पागलों की तरह उस ओर  दौड़ी... ओर बोली :- राहुल कैसा हैं....डाक्टर....? 


डाक्टर:- हमने गोली तो निकाल दी है... पर उसका खुन बहुत बह गया हैं... हमें ब्लड की जरूरत पड़ेगी पर उसका जो ब्लड ग्रुप हैं.....वो अभी हमारे हास्पिटल के ब्लड सेंटर मे उपलब्ध नहीं हैं...... । 


अलका डाक्टर की बात पुरी होने से पहले ही बोल पड़ी-- मेरा ब्लड ग्रुप उसके जैसा ही हैं डाक्टर .....प्लीज आप जितना चाहें मेरा ब्लड ले लिजीए बस राहुल को बचा लिजीए....। 
अलका कहते कहते फिर रोने लगीं....। 


ठीक है आप हमारे साथ आइये... हम पहले आपके कुछ टेस्ट करेंगे.. अगर सब सही रहा तो हम आपका ब्लड ले लेंगे.... । 

अलका तुरंत डाक्टर के साथ अंदर चलीं गई...। 


रश्मि दुर खड़ी होकर सब देख रहीं थी... ओर मन ही मन सोच रहीं थी...। मैने अलका को इस तरह रोते ओर तड़पते हुए कभी नहीं देखा है.... वो आज राहुल को लेकर बहुत ज्यादा डरी हुई लग रहीं हैं...। आखिर ऐसी क्या बात हो सकती हैं...!  कुछ तो बात है जो अलका ने मुझसे आज तक छुपा कर रखी हैं...!! 
मंदिर में भी वो कुछ प्यार की बात कर रहीं थी... अगर अलका की जिंदगी में कोई हैं तो ....उसने मुझे आजतक क्युं नही बताया... और कौन हैं वो....! 


तभी अलका बाहर आई... रश्मि उसके पास गई.... । 


क्या हुआ!! 


टेस्ट किए हैं सब नार्मल आए तो बुलाएँगे.... । 


अलका एक बात पुछूं...?

 
हां बोलना.. । 

 क्या तु मुझसे कुछ छुपा रहीं हैं...? 

नहीं तो... तुझसे कभी कुछ छुपाया हैं...क्या आजतक...। 


पक्का ना...! 


अलका ने मुस्कुराते हुए कहा :- हां पक्का.... । 


रश्मि ने भी मुस्कुराते हुए उसे गले लगा लिया ओर कहा -: मैं भी ना पता नहीं क्या क्या सोच रहीं थी..... मैं अच्छे से जानती हूं.. तु मुझसे कभी कुछ छुपा ही नहीं सकतीं है... । 


अलका की आंखों में आंसू भर आए.... वो बिना कुछ बोले बस रश्मि के से गले लगीं रहीं।

 
कुछ देर बाद एक नर्स अलका को बुलाने आई.... । 

मैडम आप अंदर आइये डाक्टर बुला रहे हैं...। 


अलका उस नर्स के साथ अंदर चलीं गई...। 


डाक्टर :- आपके सब रिपोर्टस सही आई हैं....अभी हम आपका ब्लड ले सकते हैं... आप तैयार हैं..? 


हां सर...प्लीज जल्दी कीजिये...! 


डाक्टर अलका को अपने साथ लेकर चल दिए...। 


पुरी तैयारी करके जब अलका राहुल के पास ही दूसरे बैड पर लेटी हुई थीं.....तो उसकी आँखों में फिर से आंसू बहनें लगे....। 

वो मन ही मन कह रहीं थी... मुझे माफ करना भगवान मैंने आज रश्मि से झूठ बोला है... पर आप तो सब कुछ जानते हैं ना कि मैंने क्युं झूठ बोला....। मैं कैसे कह दूं उससे ....जबकि सच कुछ ओर ही हैं... मुझे माफ करना प्लीज रश्मि मुझे माफ करना......मैं ये सच शायद तुझे कभी ना बता पाऊँ...।



# कहानीकार प्रतियोगिता.... 

**************************************************
आखिर क्या छिपा रही थीं अलका... वो भी रश्मि से...! 
आखिर क्यूँ..! 
जानते हैं अगले भाग में...। 



   8
0 Comments